ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र: पालघर में सैनिटाइजर-हैंडवॉश बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, दो लोगों की मौत!

ठाणे: महाराष्ट्र के पालघर में एक सैनिटाइजर और हैंडवॉश बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका हुआ है। सोमवार को दोपहर 11.30 बजे हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक घायल है। जब यह धमाका हुआ, तब कंपनी के अंदर 66 कर्मचारी काम कर रहे थे। फिलहाल, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पालघर के तारापुर में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को धमाका हुआ। यह फैक्ट्री सैनिटाइजर और हैंडवॉश के लिए कच्चा माल बना रही थी। फैक्ट्री ने कच्चा माल बनाने के लिए अधिकारियों से इजाजत ली थी। कंपनी का नाम गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स है। आनन-फानन में मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई और थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौर करने वाली बात है कि जब यह हादसा हुआ, उस वक्त फैक्ट्री में 66 लोग काम कर रहे थे। फिलहाल, धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। वैसे तो पूरा देश कोरोना की चपेट में है और हर जगह सैनिटाइजर-हैंडवॉश की डिमांड बढ़ गई है, लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना ज्यादा ही खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है। अब तक यहां 2 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 150 लोगों की मौत हो चुकी है।