पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य

जब पियक्क्ड़ों पर फूटा मधुमक्खियों का गुस्सा, किया हमला, एक की हुई मौत!

पुणे: शहर के बाहरी देहू गांव इलाके में सोमवार शाम को शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे कुछ लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसमें एक शख्स बुरी तरह से घायल गो गया और आज सुबह उसने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है। इस घटना के बाद से नाराज लोगों ने इलाके की सभी शराब की दुकानों को आज बंद करवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुणे के देहू गांव में सोमवार को बड़ी संख्या में लोग शराब की दुकान के बाहर लाइन लगाकर खड़े थे। कई घंटों तक लाइन लगाए रहने के कारण लोग थक गए और धक्कामुक्की-कहासुनी शुरू हो गई है। इसके बाद लोगों ने पुलिस को बुलाया। इस बीच शराब दुकान के मालिक ने शटर गिरा दिया। शराब की दुकान बंद होते ही लोग गुस्सा हो गए। इसी बीच किसी ने मधुमक्खी के छत्ते पर ईंट मार दिया है। इसके बाद मधुमक्खियों ने दुकान पर खड़े सभी लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई और पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में 41 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई।