उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

25 मई से शुरू होंगी हवाई सेवाएं, एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियां तैयार रहें: पुरी

नयी दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीने से देशभर में हवाई सेवाएं बाधित हैं। अब 25 मई से एक बार फिर उड़ानें शुरू होने जा रही हैं, जिसकी जानकारी खुद नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर के दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 25 मई 2020 से उड़ानें शुरू की जाएंगी। ये भी कहा है कि सभी एयरपोर्ट और एयर लाइन कंपनियां 25 मई से उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार रहें। हालांकि, यात्रियों के लिए उड़ान के क्या नियम (Rules for air travel) होंगे, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है और ट्वीट में लिखा है कि इसकी जानकारी अलग से दी जाएगी।
कुछ दिन पहले ही मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट कर कहा था कि घरेलू विमान सेवा शुरू करने की जिम्मेदारी पूरी तरह केंद्र या नागरिक उड्डयन मंत्रालय की नहीं है। यह मामला राज्यों से भी जुड़ा है, इसलिए हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए उन्हें भी तैयार होने की जरूरत है।