ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

कोरोना वायरस: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पुलिसकर्मियों को दी जाएगी होम्योपैथी की गोलियां

ठाणे: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पुलसकर्मियों और उनके परिवारों के बीच 50000 आर्सेनिकम अलबम 30 टेबलेट बांटे जाएंगे. पुलिस आयुक्त विवेक फंसालकर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 22000 ऐसी गोलियां वितरित भी की जा चुकी हैं.
ये गोलियां झुग्गी बस्तियां और शहर के अन्य रोग संभावित क्षेत्रों में भी लोगों को एनजीओ द्वारा दी जा रही हैं. केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद और केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ एहतियातती कदम के तौर पर लगातार तीन दिन तक रोजाना एक बार आर्सेनिकम अलबम 30 खाली पेट लेने की सिफारिश की है.

पुलिसकर्मियों में बढ़ रहा है संक्रमण का मामला
कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुके महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के 55 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्‍य में बीते 24 घंटों में पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्‍या 1328 हो गई है.

ठाणे में आज सामने आए 244 नए मामले
ठाणे में 244 नए मामले सामने आने के बाद यहां, कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 3,928 हो गए हैं. जिला प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वायरस से सात और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई. विज्ञप्ति के अनुसार, 244 नए मामलों में से 91 ठाणे शहर में, 74 नवी मुम्बई में, 30 कल्याण-डोम्बिवली में और बाकी अन्य हिस्सों में सामने आए. विज्ञप्ति के अनुसार, अभी तक ठाणे नगर निगम में कोविड-19 के 1,269, नवी मुम्बई में 1,264, कल्याण डोम्बिवली में 530, मीरा-भायन्दर में 359, ठाणे ग्रामीण में 185, उल्हासनगर में 126, बदलापुर में 116, भिवंडी निजामपुर में 43 और अंबरनाथ में 36 मामले हैं. जिला प्रशासन ने बताया कि निकटवर्ती पालघर जिले में अभी तक कोरोना वायरस के 389 मामले सामने आए हैं और 16 लोगों की जान गई है.