उत्तर प्रदेशराजनीतिशहर और राज्य

राम सबके भगवान, मौका मिलेगा तो अयोध्या में पत्थर लगाने जरूर जाऊंगा : फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली , अयोध्या विवाद पर सीजेआई रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली दो जजों की बेंच ने तीन जजों की बेंच का गठन कर 10 जनवरी को सुनवाई का ऐलान किया। इसके बाद पूरे मामले पर प्रतिक्रिया भी आने लगी हैं। इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला बयान नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता 
अब्दुल्ला की तरफ से आया है। अब्दुल्ला ने कहा कि इस मामले पर चर्चा होनी चाहिए और इसका समाधान ढूंढा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, इस मामले को कोर्ट में ले जाने की क्या जरूरत है? मुझे पूरा भरोसा है कि बातचीत के जरिए इसे सुलझाया जा सकता है। अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं हैं, वह पूरी दुनिया के हैं। उन्होंने कहा, भगवान राम से किसी को बैर नहीं है और होना भी नहीं चाहिए। कोशिश करनी चाहिए मामले को सुलझाने की और बनाने की। जिस दिन यह हो जाएगा, मैं भी एक पत्थर लगाने जाऊंगा।