ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई: राजगृह को क्षतिग्रस्त करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई: माटुंगा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 7 जुलाई को एक अज्ञात युवक ने डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के राजगृह को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिससे पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन की लहर दौड़ गयी। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए किसी प्रकार से धरना-प्रदर्शन की परमिशन नहीं दी। लेकिन मामला भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के राजगृह से जुड़ा होने की वजह से आज माटुंगा पुलिस स्टेशन में भीमराव यशवंतराव आंबेडकर की शिकायत पर अपराध क्रमांक 248/2020 कलम 447,427 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि 7 जुलाई की शाम पांच से साढ़े पांच बजे के करीब एक अज्ञात युवक ने माटुंगा पूर्व स्थित राजगृह की ईमारत परिसर में पेड़ों के गमलों को नुकसान पहुंचाया और राजगृह की ईमारत की खिड़की में लगे कांच तोड़ दिये। शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य पुरावे के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है, और आगे की जांच शुरू है। इस मामले में लोगों ने संयम रखते हुए सहयोग दिया इसके लिए सभी का पुलिस ने आभार भी व्यक्त किया।