नासिकपुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, बोले- मैं पूरी तरह ठीक हूं…

मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। उन्होंने बताया है कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं और सेल्फ आइसोलेशन में नहीं हूं। उन्होंने बताया कि मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया है, जिसका रिजल्ट नेगेटिव आया है। मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।

गौरतलब है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के सूत्रों ने रविवार को बताया कि महाराष्ट्र के राजभवन के 18 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर खबरें आ रही थीं।
सूत्रों ने बताया कि राजभवन में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 18 कर्मचारियों का बीएमसी दोबारा कोरोना टेस्ट कराएगा। हालांकि, दक्षिण मुंबई में राजभवन परिसर में विभिन्न निवारक उपाय किया जा रहा है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7,827 नए मामले सामने आये और 173 लोगों की मौत दर्ज की गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 2,54,427 तक पहुंच चुकी है। अब तक 1,40,32 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो अस्‍पताल से घर जा चुके हैं और 10,289 की मौत हो चुकी है।

वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,263 नए मामले सामने आये, 44 संक्रमितों की दर्ज की गयी और 1,441 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेजा गया। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार राजधानी मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 92,720 तक पहुंच चुकी है, इनमें से 64,872 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 22,556 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्‍न कोविड 19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। मुंबई में अब तक इस महामारी के कारण कुल 5,285 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबई के धारावी इलाके में रविवार को कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आये। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार इस इलाके में संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या 2,375 तक पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटों में दादर में 38 और माहिम में 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

पुणे में 13 जुलाई से पूर्ण लॉकडाउन
पुणे में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,088 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में यहां दर्ज हुए सबसे अधिक मामले हैं। जिले में कुल 38,502 संक्रमित बताए गये हैं।
गौरतलब है कि पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और ग्रामीण पुणे के कुछ हिस्सों में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इस दौरान केवल डेयरी, मेडिकल स्टोर और अस्पतालों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी। पुणे के म्युनिसिपल कमिश्नर शेखर गायकवाड़ के मुताबिक, शहर में 13 से 23 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। यह दो चरणों में होगा पहला 13 से 18 जुलाई के बीच जब केवल मेडिकल शॉप, डेयरियां और अस्पताल खुले रहेंगे।

नासिक जिले में रविवार को 218 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आये और 14 मरीजों की मौत दर्ज की गयी। इस जिले में अब तक कुल 332 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। मरने वालों में 79 मालेगांव के थे, नासिक नगर निगम (एनएमसी) के तहत आने वाले क्षेत्रों के 169 लोग थे जबकि 70 जिले के अन्‍य हिस्‍सों से थे और 14 लोग जिले से बाहर के थे जो यहां अपना इलाज करवा रहे थे।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में अब तक कुल 7,002 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। जिनमें से 1,151 मालेगांव से, 4,084 नासिक शहर से और 1,630 जिले के अन्य हिस्सों से सामने आए हैं। जिले में अब तक 4,519 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।