महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें

ऑनलाइन मिलेगा दसवीं की परीक्षा का हॉल टिकट

मुंबई , मार्च २०१९ में होनेवाली दसवीं की परीक्षा का हॉल टिकट विद्यार्थियों को अब ऑनलाइन मिलेगा। राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की वेबसाइट पर आज से ही स्कूल हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है।www.mahasscboard.in या फिर www.mahasscboard.maharashtra.gov.in वेबसाइट पर जाकर स्कूल लॉग इन में जाकर विद्यार्थियों का हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी स्कूल को कोई दिक्कत आती है तो वह विभागीय शिक्षण मंडल से संपर्क कर सकता है। ऐसी बात राज्य शिक्षण मंडल सचिव डॉ. अशोक भोसले ने कही है। हॉल टिकट पर विद्यार्थियों का फोटो, हस्ताक्षर, नाम, जन्मतारीख, जन्मस्थल इस संदर्भ में यदि को त्रुटि हुई है तो उसे ठीक करने के लिए स्कूल खुद के स्तर पर सुधार कर उसका एक प्रिंट विभागीय शिक्षण मंडल को भेंजे। इसी के साथ यदि विषय और माध्यम में बदली हुई है तो सुधार के लिए माध्यमिक स्कूल के विभागीय मंडल में जाकर सुधार करना होगा।
* हॉल टिकिट के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए।
* हॉल टिकिट के प्रिंट पर मुख्याध्याक के हस्ताक्षर और स्कूल का स्टैंप।
* यदि किसी विद्यार्थी का हॉल टिकट खो जाता है तो उसे स्कूल दूसरा हॉल टिकट का प्रिंटआउट निकाल कर दे।