मुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें

मुंबई: 20 जनवरी को होगा तीन पुस्तकों का विमोचन!

मुंबई: राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक ‘विकलांग की पुकार’ परिवार द्वारा बुधवार 20 जनवरी की शाम साढ़े 6 बजे से सांताक्रुज पूर्व के मौलाना आजाद सभागृह में अखबार के प्रबंध संपादक राजेश विक्रांत के लेखन, पत्रकारिता व साहित्य के 30 साल पर एक विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार विमल मिश्र, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व विकलांग की पुकार के संरक्षक प्रेम शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर पवार, पत्रकारिता कोश के संपादक आफताब आलम और साहित्यप्रेमी शिवजी सिंह की प्रमुख उपस्थिति में होगा।
अखबार के कार्यकारी संपादक सरताज मेहदी ने कहा कि इस अवसर पर जाने-माने पत्रकार, व्यंग्यकार व अखबार के प्रबंध संपादक राजेश विक्रांत के लेखन, साहित्य व पत्रकारिता में 30 वर्ष की निरंतर सक्रियता का जश्न भी है। इस मौके पर विकलांग की पुकार के एक खास अंक का विमोचन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में सम्मानमूर्ति आशीर्वाद के डायरेक्टर डॉ उमाकांत बाजपेयी, अंतरराष्ट्रीय शायर डॉ सागर त्रिपाठी, कवि, गीतकार डॉ रजनीकांत मिश्र, एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह, पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद मिश्र, मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष व एस्ट्रोलॉजी टुडे के संपादक आचार्य पवन त्रिपाठी, युवा समाजसेवी जितेंद्र सिंह जीतू व समाजसेवी चिकित्सक डॉ नीलेश कोयन्डे रहेंगे।

इस अवसर पर सुविख्यात कवि तथा चिंतन दिशा के संपादक ह्रदयेश मयंक को द्वितीय ‘डॉ गिरिजा शंकर त्रिवेदी साहित्य सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। साथ ही भारत पब्लिकेशन, मुंबई द्वारा प्रकाशित आलेख संग्रह ‘कोरोना-डाउन’- राजेश विक्रांत, उपन्यास ‘एलओसी: लव अपोज क्राइम’- जिज्ञासा पटेल व कविता संग्रह ‘इंकड बाई सौल’- निधि गौतम का विमोचन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में कवयित्री सुश्री संगीता तिवारी ‘आसमा’ काव्यपाठ करेंगी। संचालन लोकायन के अध्यक्ष व दोपहर का सामना के मुख्य उप संपादक कवि अभय मिश्र करेंगे। आभार प्रदर्शन जाने-माने मंच संचालक व व्यंग्यकार डॉ अनंत श्रीमाली द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजन समिति में व्यवसायी पृथ्वीराज शेट्टी, वरिष्ठ पत्रकार सैयद सलमान, पत्रकार अजय सिंह, युवा पत्रकार अमित कुमार, धर्मेंद्र पांडेय, निमेश जोबनपुत्रा, नूर हसन, कवि रवि यादव आदि का समावेश है।