नागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने को उद्धव सरकार लाएगी ‘शक्ति एक्ट’

मुंबई: महाराष्ट्र में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराध मामलों पर रोक लगाने को लेकर उद्धव सरकार ने सख्त कानून लाने के संकेत दिये है. राज्य सरकार ने कहा है कि महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के मद्देनजर जल्द शक्ति एक्ट लाया जायेगा.
गृहमंत्री देशमुख ने कहा है कि महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ जिस प्रकार की घटनाएं हुई हैं. उस पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम शक्ति बिल महाराष्ट्र में ला रहे हैं. इसके मद्देनजर संयुक्त चयन समिति का गठन किया है. इस संबंध में हमने महिलाओं और वकीलों से सुझाव मांगे हैं, चर्चा के बाद आगे निर्णय लिया जायेगा.
देशमुख ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए एक संयुक्त चयन समिति को चुनाव किया गया है. बैठक पहले ही हो चुकी है. उन्होंने कहा कि समिति नागपुर आयी थी और अब यह औरंगाबाद और मुंबई जायेगी.