ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर

माहिम के साहूनगर में दिन-दहाड़े हुई माँ-बेटी की हत्या से फैली सनसनी..!

मुंबई के माहिम (पूर्व) में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आया है। यहां एक 13 मंजिला इमारत में १० फ्लोर के एक फ्लैट से (३०) साल की महिला और उनकी (२) साल की बेटी का शव बरामद हुआ। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों के शव जले हुए थे और गले कटे हुए थे। उस वक्त महिला का पति इलियास और बड़ी बेटी समाना (5) साल घर पर नहीं थे। समाना धारावी के एक इंग्लिश स्कूल में जूनियर केजी में पढ़ती है। वह सुबह स्कूल गयी थी जिससे वह बच गई। पुलिस ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे डायमंड आपर्टमेंट के लोगों ने 10वीं फ्लोर पर तहसीन सय्यद और इलियास के फ्लैट से धुआं आता देखा। उन लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने खोला नहीं और वे तोड़ भी नहीं सके। लॉन्ड्री चलाने वाले राम लखन निर्मल जब उनके घर से कपड़े लेने पहुंचे तो उन्होंने धुआं देखा और लोगों को सूचना दी। तब इलियास को फोन किया गया और इलियास ने आकर दरवाजा खोला। महिला का पति इलियास जरी का काम करता है। शाहूनगर पुलिस ने ऐक्सिडेंटल डेथ का केस दर्ज किया है। साथ ही हत्या के ऐंगल की गहराई से जांच भी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जब वे लोग अंदर गए तो तहसीन का शव जमीन पर उल्टा पड़ा था और उनकी बेटी आलिया का शव भी उनके पास ही था। स्निफर डॉग, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और फरेंसिक एक्सपर्ट्स को मौके पर बुलाया गया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सायन अस्पताल भेज दिया गया। तहसीन ने फोन पर बात करते हुए कहा था, ‘कोई आया है’ : इलियास इस इमारत में बीस साल से रह रहे थे और उनके माता-पिता झांसी में रहते थे। तहसीन से शादी के बाद दोनों यहां रहते थे। एक महिला ने बताया कि ये परिवार काफी सीधा-सादा था और कभी किसी को उनसे कोई शिकायत नहीं होती थी। एक रिश्तेदार ने बताया है कि तहसीन ने अपनी मां से फोन पर बात करते हुए उनसे कहा था कि दरवाजे पर कोई आया है और वह बाद में बात करेंगी। पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज : अभी इस बारे में साफ नहीं हुआ है कि क्या कोई फ्लैट के अंदर दाखिल हुआ था या नहीं? इमारत की मेन एंट्रेंस पर चार सीसीटीवी कैमरा लगे हैं और एक एलिवेटर में। पुलिस सभी फुटेज को खंगालने में जुटी है। पुलिस जब तक इस घटना का खुलासा नहीं करती है तब तक पूरी हकीकत सामने नहीं आ पायेगी।

टनास्थल पर वारदात की पूरी जानकारी इक्क्ठा करने में पूरी मुस्तैदी से जुटी पुलिस