नांदेड़महाराष्ट्रशहर और राज्य

मिड डे मील में सांप स्कूल में मचा हडकंप..!

मुंबई , सरकारी स्कूलों में परोसे जाने वाले मिड डे मील को लेकर लगातार ऐसी खबरें आती रहती हैं जिसे सुनकर लगता है कि बच्चों के मामले में इतनी लापरवाही आखिर क्यों बरती जा रही है। एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में स्थित एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का सामने आया है, यहां गुरुवार को छात्रों को मिड-डे मील के तहत परोसी गई खिचड़ी में सांप के मिलने से हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्राइमरी स्कूल में गुरुवार दोपहर छात्रों को मिड-डे मील का वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान बच्चों को भोजन परोसने से पहले ही खिचड़ी में मरा हुआ सांप मिलने की बाद विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद यह मामला शीर्ष अधिकारियों तक पहुंचा। इसके बाद अधिकारियों ने तत्काल खिचड़ी को जब्त कर इस मामले में जांच के आदेश दिए। वहीं मिड-डे मील का खाना ना मिलने के कारण स्कूल के बच्चों को भूखे ही रहना पड़ा।