मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें

जाने-माने अभिनेता रमेश भाटकर का निधन

मुंबई, माहरेची साड़ी जैसी बेहतरीन फिल्म सहित कई मराठी और हिंदी फिल्मों, सीरियल्स और रंगमंच के जाने माने अभिनेता रमेश भाटकर का निधन हो गया है। वो 70 साल के थे। उन्हें मुंबई के एलिज़ाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। रमेश भाटकर को उनके पुलिस अधिकारी के रोल के लिए हमेशा सराहा जाता रहा है। हेलो इन्स्पेक्टर और दामिनी जैसी फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन भूमिका निभाई थी।

जानकारी के मुताबिक रमेश भाटकर को काफ़ी समय से कैंसर था और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। रमेश भाटकर का जन्म तीन अगस्त 1949 को हुआ था। उनके पिता वासुदेव भाटकर बड़े गायक और संगीतकार थे। साल 1977 में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया। लगातार 30 साल से काम कर रहे रमेश भाटकर को हमेशा यंग और हंसमुख अभिनेता के तौर पर याद किया जाता था। उनके सीरियल्स तू तिथे मी और माझे पति सौभाग्यवती काफ़ी फेमस हुए थे। उनके नाटक अश्रुंची झाली फुले, केव्हा तरी पाहट, आखेर तू येशील और मुक्ता को काफ़ी लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने मराठी में अष्टविनायक, दुनिया करी सलाम सहित कई फिल्मों में काम किया। उनकी पत्नी मृदुला भाटकर हाईकोर्ट में जज हैं !

नहीं रहे मशहूर अभिनेता रमेश भाटकर