दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

देश को ऑक्सीजन देने सामने आए पीएम मोदी, बोले-राज्य लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखें, हमें देश को इससे बचाना है…

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए इस बात की ओर साफ इशारा कर दिया कि सरकार की मंशा लॉकडाउन लगाने की नहीं है। पीएम मोदी ने सभी राज्यों से भी अपील करते हुए कहा कि वे लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें-
श्रमिकों को सीधा संदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो श्रमिक जहां हैं वहीं रहें। मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें, उनसे आग्रह करें कि वो जहां हैं, वहीं रहें। अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आ गई है। जो पीड़ा आप सह रहे हैं उसका पूरा एहसास है। जैसे ही कोरोना के केस बढ़े, देश के फार्मा सेक्टर ने दवाइयों का उत्पादन बढ़ा दिया है। इसको और अधिक तेज किया जा रहा है।

ऑक्सीजन सप्लाई पर भी पीएम मोदी बोले: ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं। राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है।

दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत के पास है। 1 मई के बाद से 18 साल से ज्यादा का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन ले सकेगा। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी। 45 से ज्यादा वाला वैक्सीन अभियान केंद्र सरकार का जारी रहेगा। वैक्सीनेशन को 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों के लिए शुरू करने से शहरों में जो हमारी वर्कफोर्स है, उसे तेजी से वैक्सीन उपलब्ध होगी।

बाल मित्रों से मांगी विशेष मदद
अधिक से अधिक भारतीय नागरिक सामने आएं और लोगों की मदद करें। सेवा भाव से ही हम इस जंग को जीत पाएंगे। युवा साथी छोटी-छोटी कमेटियां बनाकर कोविड अनुसान का पालन करवाएं। ऐसा करने से सरकारों को न लॉकडाउन लगाना होगा न कर्फ्यू। मैं बालमित्रों से एक बात विशेष तौर पर कहना चाहता हूं कि घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम बिना कारण घर से कोई भी बाहर न निकले।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को लॉकडाउन से बचाना है। राज्यों से अपील है कि लॉकडाउन से बचें और उसे आखिरी विकल्प के तौर पर ही सोचें। माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रयास करें। रमजान, नवरात्रि और राम नवमी का जिक्र करते हुए पीएम ने अनुशासन बनाए रखने की अपील की।

बता दें कि देश में रोजाना रेकॉर्ड संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुबह से ही मैराथन बैठक करते रहे। कोरोना की लगातार विकराल होती दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए रणनीति पर मंथन का दौर चलता रहा। वैक्सीनेशन, टेस्ट, दवाइयां, ऑक्सीजन…कहां क्या करना है, कहां चूक है, यह तय करने में लगे रहे। कभी डॉक्टरों के साथ मीटिंग की तो कभी टॉप फार्मा कंपनियों के साथ।

नवाब मलिक बोले- लोग कर रहे थे राहत पैकेज की घोषणा की उम्मीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि पीएम ने कहा है कि लॉकडाउन राज्यों के लिए अंतिम विकल्प होना चाहिए। लेकिन देश की अलग-अलग अदालतों ने लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं। मलिक ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि प्रवासी श्रमिकों, गरीबों, छोटे व्यापारियों के लिए पीएम की ओर से एक राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी।

महाराष्ट्र में सभी दुकानों का नया टाइम टेबल
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को राज्य की सभी किराना दुकानों, फल, सब्जियों, चिकन-मटन जैसी तमाम अत्यावश्यक सेवाओं में आने वाली दुकानों को भी सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 11बजे तके ही खुले रहने का आदेश दिया है। यानी अब सिर्फ सुबह चार घंटे तक ये दुकानें खुली रहेंगी।