दिल्लीदेश दुनियामुंबई शहर

पुलवामा आत्मघाती हमला: शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे आए क्रिकेटर सहवाग

नयी दिल्ली, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये हैं। सहवाग ने शहीदों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का ऐलान किया है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतिपुरा में हुए आत्मघाती आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में कई जवान घायल भी हुए हैं।
सहवाग ने ट्वीट कर कहा, हम कितना भी करें वह कम होगा। लेकिन मैं अपनी ओर से इतना कर सकता हूं कि शहीद हुए हमारे बहादुर सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के बच्चों को झज्जर स्थित अपने सहवाग इंटरनैशनल स्कूल में मुफ्त शिक्षा देने की पेशकश करता हूं। सहवाग ने लिखा कि यह मेरा सौभाग्य होगा।