चुनावी हलचलदिल्लीपुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

NCP प्रमुख शरद पवार नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

पुणे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पवार पुणे में पत्रकारों (प्रेस) से बातचीत कर रहे थे।
बता दें कि पवार के चुनाव लड़ने को लेकर पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग तरह की बातें सामने आती रही हैं। अक्‍टूबर 2018 में एनसीपी ने कहा था कि शरद पवार 2019 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन इसके बाद फरवरी 2019 में पवार ने लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी।
गौरतलब है कि पवार ने 2014 की लोकसभा में भी चुनाव नहीं लड़ा था। उस समय चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर शरद पवार ने कहा था, मैंने चुनाव लड़ने का सिलसिला रोकने का फैसला किया है। इससे मुझे अधिकतम समय पार्टी के कामकाज के लिए देने का मौका मिलेगा। मैं राज्यसभा में जाने के खिलाफ नहीं हूं। संसद के ऊपरी सदन का हर दूसरे साल होने वाला चुनाव मार्च में होगा।