दिल्लीदेश दुनिया

समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में 14 मार्च को होगी सुनवाई

चंडीगढ़, वर्ष 2007 में हुए समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में पंचकूला की विशेष एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) कोर्ट में फैसला टल गया। इसी के साथ मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, पाकिस्तान नैशनल की ओर दावा किया गया है कि उनके पास मामले से जुड़े सबूत हैं।
सोमवार को कोर्ट में इस मामले के मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद की पेशी हुई थी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तारीख अब 14 मार्च तय की है। एक बयान के मुताबिक, पाकिस्तानी नागरिक ने जजमेंट के समय बताया कि उनके पास मामले से जुड़ा एक सबूत है। यही नहीं, केस में यह बात भी सामने आई कि विशेष सीबीआई कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
बता दें कि 12 साल पहले हुए इस ट्रेन ब्लास्ट में 68 यात्रियों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज्यादातर पाकिस्तान के रहने वाले थे। केस को लेकर कोर्ट ने एनआईए और बचाव पक्ष की बहस पूरी होने के बाद इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में आठ आरोपियों में से एक हत्या हो चुकी है जबकि तीन को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।