मुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें

शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि देकर किया गया याद

मुंबई , गुरुतेग बहादुर नगर के पंजाबी कॉलोनी में “गुरुतेग बहादुर मनमाड सेवक जत्था” व “धन-धन शहीद बाबा दीप सिंह जी सेवक जत्था” की ओर से शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया।

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित पत्रकार राजेश जायसवाल ने कहा कि भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श को ध्यान में रखते हुए संसद में 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में अवकाश घोषित करने के लिए हमारे सभी सांसदों को आवाज उठानी चाहिए। देश भक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम के आयोजकों को उन्होंने धन्यवाद व बधाईयां दीं।

देश भक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में मलकीत सिंह ”मीत”, कुलवंत सिंह बत्रा, चरन सिंह दर्दी, संगीता , नन्दलाल थापर, दिल्ली से पधारे गुरुचरन सिंह “चरन” नितीन मारु, परेश सहित अन्य कवियों व गीतकारों ने शमां बांध दिया। आये हुए सभी मेहमानों का आभार चावला जी ने किया।