चुनावी हलचलमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

शरद पवार से मिले सचिन तेंडुलकर

राजनीतिक गलियारों में कयास लगने शुरू…

मुंबई, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में अफवाहों का बाजार गरम हो गया। हालांकि, मुलाकात के बारे में तेंडुलकर ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। शनिवार सुबह तेंडुलकर ने पवार के आवास ‘सिल्वर ओक’ पर जाकर उनसे मुलाकात की। इस संबंध में एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत चली। इस दौरान राजनीति पर कोई चर्चा नहीं होने की बात कही जा रही है। पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि तेंडुलकर ने पुलवामा हमले के बाद विश्वकप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का समर्थन किया था, जिस पर भाजपा के समर्थकों ने उन्हें ट्रोल किया था। उस वक्त पवार ने उनका यह कहते हुए बचाव किया था कि तेंडुलकर पर हमला करने वालों को यह याद रखना चाहिए कि उन्होंने पाकिस्तान को पीटकर ही अपना करियर शुरू किया था।
बता दें कि वैसे सचिन के लिए राजनीति कोई नई बात नहीं है। साल 2012 में केंद्र सरकार ने उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था। अप्रैल 2018 में उनका कार्यकाल खत्म हुआ है। कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने सारी सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दी थी।

File Photo