क्रिकेट और स्पोर्ट

टीम इंडिया को संकट से उबारने में जुटे राहुल, जड़ा सीरीज का पहला शतक

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच ओवल में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पांचवें दिन बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने समाचार लिखे जाने तक 42.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं। क्रीज पर केएल राहुल 106* और ऋषभ पंत 6* रन पर खेल रहे हैं।

पांचवें टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को पहला झटका उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। चौथे दिन तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद रहाणे ने केएल राहुल के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी पूरी की और स्कोरबोर्ड पर टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। रहाणे (37) मोइन अली की गेंद पर स्वीप शॉट मारने के चक्कर में कीटोन जेनिंग्स को अपना कैच दे बैठे।

इसके बाद अगले ही ओवर में अपना डेब्यू मैच खेल रहे पहली पारी के हीरो हनुमा विहारी भी बिना खाता खोले क्रीज से लौट गए। विहारी बेन स्टोक्स की गेंद पर पर चकमा खा गए और उनका कैच विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो ने पकड़ लिया।