महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें

जायसवाल फाउंडेशन का होली स्नेह मिलन समारोह व परिचय सम्मलेन संम्पन्न

मुंबई, जायसवाल फाउंडेशन की ओर से रविवार को जीटीबी नगर स्थित श्री सनातन धर्म सभा हाई स्कूल सभागृह में होली स्नेह मिलन समारोह व युवक – युवती परिचय सम्मलेन का भव्य आयोजन किया गया।

आराध्यदेव भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश संतोष कुमार जायसवाल ने कहा कि होली मिलन समारोह समाज को एकसूत्र में पिरोने का एक बेहतरीन माध्यम है। वहीँ सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि होली स्नेह मिलन प्रेम का संदेशवाहक है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में एकजुटता एवं सक्रियता आती है। लोगों में अपने समाज के प्रति अपनत्व व समाजसेवा का भाव जागृत होता है।

श्री शेवाले ने कहा कि इस बार चुनाव जीतकर आने के बाद मैं सांसद निधि से ‘जायसवाल फाउंडेशन’ के भवन निर्माण में सहयोग का वादा करता हूँ।

पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड ने कहा कि होली स्नेह मिलन सभी को एक मंच पर लाता है और वह काम आज जायसवाल फाउंडेशन ने किया है।

स्थानीय विधायक कैप्टन आर. तमिल सेल्वन ने कहा कि होली मिलन समारोह आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है। मैं ‘जायसवाल फाउंडेशन’ के इस शुभ कार्य को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।

मुंबई महानगरपालिका के विरोधी पक्ष नेता रवि राजा ने कहा कि ‘जायसवाल फाउंडेशन’ समाज को जोड़ने का एक सराहनीय कार्य कर रहा है, इसलिए कभी भी महानगरपालिका की ओर से जो मदद संस्था को लगेगी उसके लिए हम तैयार हैं।

नगरसेविका नेहल शाह ने कहा कि होली स्नेह मिलन एकता में अनेकता की पहचान कराती है।
जायसवाल फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों व आयोजकों को मेरी शुभकामनाएं।

पूर्व नगरसेवक मनोज सांसरे ने कहा कि मैं कोई लॉलीपॉप नहीं दूंगा, जब तक मेरे शरीर में जान रहेगा तब तक मैं ‘जायसवाल फाउंडेशन’ को यथासंभव मदद करने को हमेशा तत्पर रहूँगा।

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में चक्रधारी, नन्हें-मुन्नें बच्चों का डांस परफॉमेंस लोगों का मन मोह लिया तो कवी सुरेश मिश्र व मधु श्रृंगी ने लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। उक्त सम्मलेन में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं व पुरुषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व न्यायाधीश संतोष कुमार जायसवाल, पूर्व जिला न्यायाधीश ओमप्रकाश जायसवाल, मुंबई महानगरपालिका के सहायक अभियंता राणा जायसवाल, डॉक्टर संतोष जायसवाल, डॉक्टर कल्पना जायसवाल, सीमा जायसवाल , सांसद राहुल शेवाले, पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड, विधायक कैप्टन आर. तमिल सेल्वन, मुंबई महानगरपालिका के विरोधीपक्ष नेता रवि राजा, नगरसेवक मंगेश सातमकर, नगरसेविका नेहल शाह, पूर्व नगरसेवक मनोज संसारे सहित कई अन्य मान्यवर मौजूद रहे। सभी अतिथियों को संस्था का सम्मान चिन्ह व शॉल पुष्पगुच्छ देकर उनका नागरिक अभिनन्दन किया गया।

उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, काव्यसंध्या , सम्मान समारोह और वैवाहिक परिचय का भव्य आयोजन किया गया था। आयोजन को सफल बनाने में फाउंडेशन के सचिव संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष विनोद कलवार , कोषाध्यक्ष रोहित जायसवाल , उपसचिव मदनलाल जायसवाल , राजेश प्रसाद जायसवाल , वैवाहिकमंत्री शुभलाल जायसवाल , प्रदीप गुप्ता, श्यामसुंदर गुप्ता, रमेश जायसवाल, कांशीराम जायसवाल, आशुतोष जायसवाल , अमित गुप्ता , गोविन्द जायसवाल व महिला अध्यक्ष प्रीति जायसवाल सहित सभी महिला पदाधिकारी , युवा पदाधिकारियों ने जी जान से मेहनत की।

फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमकार जायसवाल ने सम्मलेन की सफलता के लिए समाज के सभी संस्थाओं व विशिष्ठजनों तथा अतिथियों का आभार प्रकट कर समारोह का समापन किया।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन फाउंडेशन के ट्रस्टी व पत्रकार राजेश जायसवाल ने किया।