ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

ट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा, रेलवे ने स्टेशन पर महिला की करवाई डिलीवरी

मुंबई, शनिवार तड़के कोंकण जाने वाली कोंकण कन्या एक्सप्रेस में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर ठाणे रेलवे स्टेशन पर उतारा गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। फिलहाल, मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
बता दें कि ठाणे रेलवे स्टेशन पर एक रुपया क्लीनिक स्टाफ काम करता है। इसी स्टाफ के लोगों ने महिला की डिलीवरी कराई। कुछ ही देर में महिला के रिश्तेदारों को बुलाकर उसे इस छुट्टी दे दी गई। रेल में यात्रा के दौरान कई बार इस तरह की घटनाएं हुईं हैं। हमेशा ही रेल प्रशासन की तरफ से इस तरह की घटनाओं पर सकारात्मक रुख देखने को मिला है।
एक रुपया क्लिनिक की शुरुआत मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों पर साल 2017 में हुई थी। सेंट्रल रेलवे और ‘मैजिकदिल’ के आपसी सहयोग से यह क्लिनिक चलता है। इसमें रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को सिर्फ एक रुपए में चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाती है। साथ ही, डिस्काउंट रेट पर उन्हें दवा भी क्लिनिक द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।