Uncategorisedअकोलाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य

पानी की तलाश में भटक रही महिला को प्रसव पीड़ा, खेत में चिलचिलाती धूप में दिया नवजात को जन्म

महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त अकोला जिले में 45 डिग्री तापमान के बीच खेत में महिला ने एक नजवात को जन्म दिया। महिला की हालत इस कदर बिगड़ गई थी कि उसे अस्पताल तक ले जाना बेहद कठिन था। मामला जिले के मुर्तिजापुर इलाके की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुर्तिजापुर में रहने वाले देवीदास सदाशिव कोरडकर और उनके साथ गांव के अन्य 15 परिवार पीने के पानी की तलाश में पिछले कई दिनों से गांव-गांव भटक रहे हैं। कोरडकर कुनबा चरवाहा समाज से ताल्लुक रखता है और ये पशुपालन का काम करता है।
पानी की तलाश में भटकने के दौरान सोमवार को अचानक देवीदास की गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। लेकिन, वे जहां थे वहां से सरकारी अस्पताल काफी दूर था और पत्नी की हालत लगातार बिगड़ती ही जा रही थी। ऐसे में कुनबे की महिलाओं ने खेत के बीच ही उसकी प्रसव करवाने का निर्णय लिया। इसके लिए महिलाओं ने एक चारपाई की आड़ बनाई और साड़ियों से ढक कर इसकी ओट में महिला को प्रसव कराया। बताया जा रहा है कि फिलहाल महिला और नवजात दोनों सुरक्षित हैं।