उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

PM मोदी का विपक्ष पर हमला,कहा- जो जेल में हैं, जो बेल पर हैं, वे केंद्र में कमजोर सरकार चाहते हैं…

मुजफ्फरपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां चुनावी सभा में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- जो जेल में हैं, जो जेल के दरवाजे पर हैं, जो बेल पर हैं, जो बेल के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं, वे केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते। ये चाहें कितनी भी कोशिश कर लें, कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान हमने चलाया हुआ है, उसकी रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी। जो बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल, फॉर्म हाउस खड़े हुए हैं, उसका भी हिसाब देना होगा। इनको गरीब का लूटा एक-एक पैसा लौटाना ही पड़ेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने इस महान भूमि की पहचान बदल दी थी, वे ये चुनाव केंद्र में सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे। वे छटपटा रहे हैं किसी भी तरह से अपनी ताकत बढ़ाने के लिए।
मैं बिहार के लोगों को सावधान कर रहा हूं। उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है, बिहार में फिर से लूटपाट के दौर की वापसी। उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बेटियों का अपहरण, गुंडागर्दी, हत्याएं, हर योजना में भ्रष्टाचार।
उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है, सूरज ढलने के बाद अपने ही घर मे कैद हो जाना, घुट-घुटकर जीना, पलायन के लिए मजबूर होना।
बिहार पर ये लोग फिर गिद्धदृष्टि जमाए हुए हैं। वे बिहार को जाति में बांटकर स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। वे अपने भ्रष्टाचार को, अपने काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं।
मुजफ्फरपुर के बाद मोदी उत्तर प्रदेश जाएंगे। वे यहां पहले बहराइच और इसके बाद बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बहराइच में पीएम की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी का मुखौटा लगाकर शहर भर में निमंत्रण पत्र बांटे हैं। इन सभाओं के जरिए बहराइच, श्रावस्ती, कैसरगंज और बाराबंकी लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए वोटिंग की अपील की जाएगी।

PM मोदी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव श्रावस्ती के राजा थे। उन्होंने महमूद गजनवी के भांजे सैय्यद सालार मसऊद गाजी को जंग में मार गिराया था। भाजपा हमेशा महाराजा सुहेलदेव के बहाने पूर्वांचल के राजभर मतदाताओं को साधती रही है। भाजपा ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की भव्य मूर्ति भी स्थापित कराई है। इसका अनावरण भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 2014 के चुनाव के दौरान किया था। वहीं, महाराजा सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई गई।