पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

चुनाव ड्यूटी में लगी महिला टीचर का हुआ गर्भपात, पति ने की प्रिंसिपल की बुरी तरह पिटाई, गिरफ्तार

पुणे के सहयोगनगर स्थित स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल की एक घटना सामने आई है यहां से चुनावी ड्यूटी में गई एक महिला टीचर का गर्भपात हो गया। जिसके बाद नाराज पति ने ड्यूटी लगाने वाले प्रिंसिपल की बुरी तरह से पिटाई कर दी। प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा वाकया?
उक्त घटना पुणे के सहयोगनगर स्थित स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल की है। महिला की पहचान सीमा भीलो राठौड़ के रूप में हुई है। आरोप के मुताबिक, महिला के पति रिशा मलेश चव्हाण और ने अपने एक साथी अनिल जाधव के साथ मिलकर प्रिंसिपल एकनाथ सोपर्णो अंबावले की बुरी तरह से पिटाई कर दी।

चिखाली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी सोंटाक्के ने कहा कि प्रिंसिपल ने महिला को बुलाकर उससे लंबित मतदाता पर्चियों के संबंध में पूछताछ की थी। कुछ इलाकों में मतदाता पर्चियों का वितरण बाकी था। बूथ लेवल ऑफिसर होने के नाते यह काम महिला को करना था। इसी के वितरण के दौरान ही उसका गर्भपात हो गया।

सांकेतिक तस्वीर…