चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

सुप्रीम कोर्ट के नाम से चौकीदार चोर है बोलने पर माफी मांगी, BJP से नहीं: राहुल गांधी

नयी दिल्ली, सोमवार को पांचवें चरण का मतदान है और इससे पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आंतरिक रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की हार का दावा किया। राहुल ने पीएम मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने पर भी सवाल उठाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप दोहराया और सुप्रीम कोर्ट से अपनी माफी मांगने को लेकर भी स्पष्टीकरण दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी की हार का दावा करते हुए कहा, हमें मिल रही अब तक की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं। बीजेपी इन चुनावों में सत्ता में वापसी नहीं कर रही है। सरकार बनाने के लिए गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब नतीजों के बाद सोचने का विषय है और फिलहाल कांग्रेस पार्टी का एक लक्ष्य बीजेपी को हराना है।

SC से माफी मांगी है बीजेपी से नहीं
चौकीदार चोर है संबंधी बयान पर सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने पर भी राहुल ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा, मुझसे गलती हुई और मैंने माफी मांग ली। एक बात स्पष्ट कर दूं कि सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन मामले में एससी के हवाले से की अपनी टिप्पणी के लिए मैंने माफी मांगी है। बीजेपी या आरएसएस के लोगों से कोई माफी नहीं मांगी। चौकीदार चोर है का नारा आज देश भर में बोला जा रहा है और यह हमारा नारा रहेगा।

मसूद अजहर को किसने भेजा था पाकिस्तान?
सेना के राजनीतिकरण और यूपीए शासनकाल में सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक सेना का पराक्रम है और नरेंद्र मोदी इस पर सवाल उठाकर सेना का अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने मसूद अजहर को आतंकी घोषित किए जाने को मोदी सरकार की सफलता पर पलटवार किया और कहा कि मसूद अजहर आज पाकिस्तान में क्यों बैठा है? बीजेपी को ही इस पर जवाब देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने मसूद अजहर को पाकिस्तान नहीं भेजा था।

शाह के आरोप पर किया पलटवार
राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आरोपों पर कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जैसी चाहे और जिससे मर्जी चाहें जांच करा सकते हैं। शाह ने यूपीए शासनकाल में राहुल गांधी की कंपनी के पूर्व बिजनस पार्टनर को ऑफसेट पार्टनर बनाए जाने का आरोप लगाया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह हर जांच के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।

PM मोदी को दी बहस की चुनौती
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने पर निशाना साधते हुए बहस की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और नौकरी के मुद्दे पर पीएम मोदी को बहस की चुनौती देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकाल खत्म होने से पहले पीएम को कम से कम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए। राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा, पीएम मोदी जहां और जब चाहें मुझसे बहस कर सकते हैं, लेकिन अनिल अंबानी के घर को छोड़कर। मैं वहां बहस करने नहीं आ सकता।