कोकणठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

ट्रेनों में चेन स्नेचिंग करने वाले को मुंबई रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई रेलवे पुलिस ने कोकण जाने वाली गाड़ियों में हो रही चैन स्नेचिंग करने वाले दो व्यक्तियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। इसके लिए पुलिस की एक टीम ने दो महीने तक ट्रेन में रेकी कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।
लंबी दूरी की गाड़ियों में खासकर वृद्ध महिलाओं के गले से सोने के गहने खींचकर भाग जाने वाले मोहमद सैफ, असगर अली चौधरी मुंबई में मॉडलिंग व फिल्मस्टार बनने का सपना लेकर आये थे परन्तु परिस्थिति ने इन युवाओं को कुछ और ही बना दिया। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के रहने वाले ये आरोपी पिछले ३ वर्षों से रेलवे स्टेशन पर चलती गाड़ियों से महिलाओं के गले से सोने के चैन, मंगलसूत्र खींचकर नौ दो ग्यारह हो जाते थे। बाद में ये चोरी के गहने बेच, पैसे लेकर मूल गावं चले जाते। आरोपी यहाँ किराये के मकान में रहते थे। पुलिस ने इनके पास से ४९३.२६० ग्राम सोने के गहने बरामद किए हैं।