चुनावी हलचलदक्षिण मुंबईब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

मतगणना प्रतिनिधियों की जिलाधिकारी के साथ बैठक

मतगणना को शांतिपूर्ण और पारदर्शक तरीके से संपन्न कराने की अपील

मुंबई, २३ मई को होने वाली मतगणना से पहले मुंबई शहर के जिलाधिकारी शिवाजी जोंधले ने दक्षिण मुंबई और दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के मतगणना प्रतिनिधियों और मतगणना अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने सभी से मतगणना को शांति पूर्ण और पारदर्शक तरीके से संपन्न कराने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन दोनों सीटों के लिए हुए मतदान की मतगणना 23 मई को उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शिवड़ी में होगी। इसके लिए मतगणना प्रतिनिधियों की नियुक्ति, उनके पहचान पत्र, मतगणना केंद्र पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आगे उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के भीतर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। जो लोग मतगणना केंद्र के भीतर रहेंगे उनके लिए नाश्ते-पानी और शौचालय की व्यवस्था मतगणना केंद्र के भीतर ही होगी। मतगणना के हर चरण के बाद वोटों की गिनती की सूचना मतगणना केंद्र के बाहर बनाए गए मीडिया रूम में दी जाएगी।

शिवाजी जोंधले (जिलाधिकारी मुंबई शहर)