उत्तर प्रदेशसामाजिक खबरें

शिव की नगरी काशी पहुंचे ”लालबाग के राजा”..!

वाराणसी, (अमन जायसवाल) : छप्पन विनायकों की नगरी काशी में गणपति के आगमन के बाद पूरा शहर गणेशमय हो गया है। विविध स्वरूपों की नयनाभिराम प्रतिमाओं की सविधि मंत्रोच्चार के साथ पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिष्ठापना की गई है। इसी के साथ काशी में मुंबई के प्रख्यात गणपति ”लालबागचा राजा” की प्रतिमा भी स्थापित की गई है।
श्रीकाशी मराठा गणेश उत्सव समिति की ओर से लालबाग के राजा की प्रतिमा की स्थापना चौक के रेशम कटरा में की गई। इस मौके पर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और विधि-विधान से पूजन किया गया। प्रतिमा स्थापना के बाद बप्पा की भव्य आरती उतारी गई। पंडालों में श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। गणपति बप्पा मोरिया..मंगल मूर्ति मोरिया के जयकारे के गूंज से शिव की नगरी गणेशमय हो गया है, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां भी देखने को मिली।