चुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रराजनीतिशहर और राज्य

मोदी की सुनामी के बावजूद सुप्रिया सुले ने बनाई जीत की हैट्रिक, हासिल किए 6.50 लाख वोट

पुणे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की उम्मीदवार सुप्रिया सुले-पवार ने गुरुवार को बारामती लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। मोदी की सुनामी भी पवार परिवार के इस गढ़ को नहीं भेद सकी। यहां पिछले 27 साल से पवार परिवार का कब्जा रहा है।
जीत की हैट्रिक बनाने वाली सुप्रिया सुले को 650,000 से अधिक वोट मिले हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार कंचन आर। कूल को 493,000 वोट मिले हैं।
राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले-पवार इसी के साथ 48 लोकसभा सीटों वाले राज्य में जीतने वाली पहली विजेता बन गई हैं।
हालांकि, उनके भतीजे पार्थ अजीत पवार मावल लोकसभा सीट पर शिवसेना के श्रीरंग बारने के सामने चुनाव हार गए हैं।