उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्यसामाजिक खबरें

PM किसान योजना: केंद्र ने राज्यों से 31 जुलाई तक लाभार्थियों की सूची देने को कहा

नयी दिल्ली, किसानों के लिए ‘निश्चित आय’ योजना पीएम किसान सम्मान निधि के विस्तार के लिए केंद्र ने सभी 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से लाभार्थियों की प्रमाणित सूची उपलब्ध कराने को कहा है। इस योजना के तहत करीब 14.5 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। इस स्कीम को इसी साल 24 फरवरी को लॉन्च किया गया था। पहले यह योजना सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों के लिए थी। इसमें 6 राज्य- हरियाणा, पंजाब, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 50 प्रतिशत से अधिक किसान इसका लाभ पा चुके हैं। हालांकि, अन्य राज्यों में भी ऐसे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी करीब 5 एकड़ जमीन है, उन्हें भी दिसंबर 2018 से मार्च 2019 की अवधि के लिए 2-2 हजार रुपये योजना की पहली किस्त के रूप में मिल चुके हैं। कृषि मंत्रालय पर 7 जून को अपडेट किए गए डेटा से पता चलता है कि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दिल्ली और लक्षद्वीप में एक भी किसान इस योजना का लाभ नहीं पा सके हैं। इन राज्यों ने अपने यहां पीएम किसान योजना को लागू नहीं किया है।
केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने शुक्रवार को सभी राज्यों के चीफ सेक्रटरीज को लिखे खत में कहा है, योग्य लाभार्थी किसानों की पहचान और उनके आंकड़े को पीएम-किसान पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेदारी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों का है। सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की सरकार से गुजारिश है कि संशोधित योजना के अनुरूप 100 प्रतिशत योग्य लाभार्थियों की सूची तैयार करें ताकि किसान इस योजना का लाभ उठा पाएं।