दिल्लीमुंबई शहरराजनीति

संजय राऊत बने शिवसेना संसदीय दल के नेता

मुंबई , शिवसेना ने अपने राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ पत्रकार संजय राऊत को शिवसेना संसदीय दल का नेता बनाया है। इस बात की लिखित सूचना शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन को दी है।
बता दें कि शिवसेना के लोकसभा में 18 और राज्यसभा में 3 सांसद हैं। अब तक लोकसभा में आंनदराव अडसूल और राज्यसभा में संजय राऊत शिवसेना के ग्रुप लीडर थे। अचानक संजय राऊत को शिवसेना संसदीय दल का नेता बनाए जाने से राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है।
राजनीतिक जानकारों की माने तो मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दरम्यान शिवसेना सांसदों को व्हिप जारी में करने में हुई गड़बड़ के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है।
यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली में अपने सांसदों पर लगाम लगाने और सांसदों के भीतर पनप रहे आपसी मतभेदों के चलते  उद्धव ठाकरे ने यह कदम उठाया है।