उत्तर प्रदेशमनोरंजनमुंबई शहर

अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया ने कहा- इस शहर को देखने-समझने में हम बनारसी हो गए…

वाराणसी, बनारस की आध्यात्मिकता को केंद्र में रख फिल्माई जा रही फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए पखवाड़े भर के प्रवास में अभिनेता रणबीर कपूर व अभिनेत्री आलिया भट्ट पर रंग बनारसी छा गया है। उनकी मानें तो यहां का खानपान व मन-मिजाज उन्हें बनारसी बना चुका है। बुधवार को फिल्म यूनिट नदेसर पैलेस में मीडिया से रूबरू हुई। इसमें इन दोनों कलाकारों साथ ही नागार्जुन, मौली राय, सौरभ व निर्देशक अयान मुखर्जी भी इस शहर से प्रभावित दिखे। रणबीर-आलिया ने बेबाकी से कहा कि इस शहर को देखने-समझने में हम बनारसी हो गए। खानपान का स्वाद लेने की शुरूआत ठंडई से की तो रोजाना शूटिंग के बीच कार में बैठे-बैठे किसी न किसी प्रसिद्ध दुकान की लस्सी व चाट-फुलकी का स्वाद लेते हैं। हालांकि अभी पूरी लिस्ट बाकी है। यहां आने से पहले गर्मी को लेकर थोड़ा डर तो था लेकिन नौकायन ने इसका अहसास तक नहीं होने दिया। नागार्जुन के डेढ़ दशक पूर्व के अनुभवों के आधार पर रणबीर ने बदलाव महसूसा और पीएम नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय भी दे दिया। कहा उनके प्रति लोगों में भावनात्मक प्रेम भी है जो मुंबई में बैठकर नहीं समझा जा सकता था। यही नहीं रणबीर को दादा-परदादा के जमाने से बनारस से जुड़े रिश्ते के कारण भी यह शहर खूब रास आया। उन्होंने कहा मौका मिलने पर उनके पिताजी इससे जुड़े किस्से सुनाया करते थे। ऐसे में बाबा दरबार गया तो उन्हें वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए दर्शन कराना न भूला। बनारस को समझने में लगे छह साल अमिताभ बच्चन समेत स्टार कलाकारों वाली ब्रह्मास्त्र में वैसे तो दिल्ली-मुंबई व हिमालय भी है लेकिन बनारस इसके केंद्र में है। छह साल से इस फिल्म पर काम कर रहे निर्देशक अयान मुखर्जी को बनारस को समझने के लिए दर्जनों बार यहां आना पड़ा। उन्होंने कहा कि छह वर्षो में इस शहर को सिर्फ बदलते हुए ही नहीं देखा वरन् महसूस भी किया। धर्म-अध्यात्म के साथ ही यहां की जीवनशैली ने मुरीद किया। ऐसे में इस शहर को फिल्म के किरदार की तरह बना लिया। केंद्र में मंदिर का पुनरुद्धार अयान के अनुसार फिल्म में नागार्जुन एक मंदिर के पुनरुद्धार के लिए बनारस आते हैं।

बनारस की आध्यात्मिकता को केंद्र में रख फिल्माई जा रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’

इस क्रम में रणबीर-आलिया, मौली, सौरभ का आना होता है और सभी किरदारों की मुलाकात होती है। इतिहास से संबंधित फिल्म कल्चर-माइथोलाजी को जरूर लिए है लेकिन यह सब कुछ माडर्न इंडिया में दिखेगा। आगे ब्रह्मास्त्र-टू व थ्री की योजना है जिसमें अन्य धार्मिक शहरों को भी जोड़ने का प्रयास होगा। रणबीर से नजदीकियों पर आलिया का नो कमेंट्स एक माह से बनारस में फिल्म की शूटिंग कर रहे रणबीर-आलिया की चर्चा लंबे समय से उनकी नजदीकियों को लेकर भी रही है। इस सवाल पर रणबीर ने खिंचाई शुरू की तो आलिया की ओर ‘मुझे कुछ नहीं कहना है…’।