ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

…जब क्लासरूम में छात्राओं पर अचानक गिर पड़ा छत का एक हिस्सा, 3 छात्राएं हुईं घायल…!

जिस क्लासरूम में पढ़ रहीं थीं छात्राएं, अचानक प्लास्टर उखड़कर गिरने लगा

मुंबई, ठाणे के उल्हासनगर में एक स्कूल में सीलिंग (छत) गिरने से तीन स्‍कूली छात्राएं घायल हो गईं। स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्लासरूम में अचानक छत का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। इस घटना के बाद क्लास में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे पढ़ाई छोड़कर बाहर निकल आए। बुधवार को इस घटना का वीडियो सामने आया है। छात्राओं को फौरन प्राथमिक चिकित्‍सा दी गई। स्‍कूल प्रशासन ने उस कमरे को खाली कराने के बाद जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे झूलेलाल स्कूल के दसवीं कक्षा की तीन छात्राएं घायल हुई हैं। इनकी पहचान जिया टेकचंदानी (16), इशिका चुघ (14) और दीया (15) के रूप में हुई है। इनके सिर और चेहरे पर चोटें आईं है। जिस लड़की के सिर पर ज्यादा चोट लगी। वह एक किनारे बैठी थी। दुर्घटना के बाद परिजन बच्चों के नाम स्कूल से कटवाने की बात कह रहे हैं। उल्हासनगर महानगरपालिका के जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने ने कहा है कि इस घटना के बाद हमारे कर्मचारियों ने कारण का पता लगाने के लिए स्कूल का औचक निरिक्षण किया। दोषियों पर आगे की कार्यवाई हम करेंगे।