महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

ड्रग्स के सौदागरों को फांसी दी जाए: अजित पवार

मुंबई, महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री व एनसीपी नेता अजित पवार ने ड्रग्स के सौदागरों को फांसी देने की मांग की है। विधानसभा में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पवार ने यह मांग की। उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी नागरिक नशीले पदार्थों की बिक्री में लिप्त पाए जाते हैं। उनके आने पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए। उनका कहना था कि पिछले साल राज्यभर में करीब 1000 करोड़ रूपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं।
चर्चा का जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री रणजीत पाटील ने कहा कि यह सच है कि राज्य में ड्रग्स का सेवन करने वालों की संख्या बढ़ रही है। इस पर रोक लगाने के लिए सरकार ने पहले ही कई सख्त कदम उठाए हैं। पहले जिन मामलों में 2 साल की सजा का प्रावधान था उनमें 10 साल की सजा और 10 साल की सजा वाले अपराधों में सजा को बढ़ाकर 20 साल कर दिया गया है।
ड्रग्स के सौदागरों पर नजर रखने के लिए स्कूलों और कॉलेजों के बाहर सादे कपड़ों में पुलिस वालों की तैनाती की गई है। ड्रग्स के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस महासंचालक से पुलिस का विशेष दस्ता गठित करने के लिए कहा गया है।