उत्तर प्रदेशदिल्लीशहर और राज्य

PM नरेंद्र मोदी अपने काशी दौरे पर रामेश्वर धाम को देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ६ जुलाई को रामेश्वर में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने सभास्थल, हेलीपैड व पार्किंग स्थल का स्थलीय अवलोकन किया। साथ ही रामेश्वर महादेव मन्दिर में आयोजित पूजन स्थल का भी अवलोकन किया। विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी काशी से ही देशव्यापी सदस्यता व पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ रामेश्वर पंचकोसी तीर्थधाम से करेंगे।
पीएम रामेश्वर महादेव में पूजन व दर्शन करेंगे। रामेश्वर तीर्थ धाम को अलग सौगात की घोषणा भी करेंगे। इस दौरान हजारों कार्यकर्ता व स्कूली छात्र स्वागत कर पौधरोपण करेंगे। साथ ही स्थानीय किसान भी अपनी निजी भूमि पर पौधरोपण करेंगे। विधायक ने रामेश्वर मंदिर में दर्शन कर मंदिर व वरुणा नदी का अवलोकन करने के साथ ही बाजार के मंदिर में लग रहे सोलर की गुणवत्ता की जाच भी की। राधा-कृष्ण मंदिर के महंत राममूर्ति दास उर्फ मद्रासी बाबा व रामेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित अन्नू तिवारी ने राधाकृष्ण मन्दिर में प्रकाश की व्यवस्था के लिए अलग से सोलर लाइट लगाने का आश्वासन दिया। सुखी वरुणा में तत्काल जलभराव कराने का आदेश विभाग को देकर दो दिन में रामेश्वर तक पानी पहुंचाने को कहा है।