ठाणेमुंबई उपनगरमुंबई शहर

ठाणे में 8 घंटे सीवर लाइन में फंसा 9 फीट लंबा अजगर, बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

मुंबई, बारिश के चलते सिर्फ इंसान ही नहीं बेजुबान जानवर को भी परेशानी हो रही हैं। बुधवार शाम को वन विभाग टीम को ठाणे के सीवर से एक 9 फीट लंबा अजगर फंसा हुआ मिला। उसे सही सलामत बाहर निकाले के लिए बाकायदा एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वन विभाग के मुताबिक यह 8 घंटे तक इसमें फंसा रहा।
आज रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वन विभाग की टीम के साथ मिलकर कुछ स्थानीय लोग तेज बारिश में अजगर को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि अजगर दीवार के एक छेद में अटका हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद इस अजगर को निकाला गया। अजगर के रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय प्रसाशन ने भी वन विभाग की मदद की। फिलहाल वह सुरक्षित है और वैन विभाग की टीम ने उसे जंगल में छोड़ दिया है।