दिल्लीमुंबई शहरशहर और राज्य

सांसद हेमा मालिनी ने बजट पर कहा- ‘नारी तू नारायणी’ से और सशक्त होंगी महिलाएं

BJP सांसद हेमा मालिनी

मथुरा, देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में महिलाओं पर विशेष जोर दिया गया है। इसे मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने महिलाओं के लिए अच्छा बजट बताया है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को ‘नारी तू नारायणी’ के नारे को समझना होगा।
संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए ‘नारी तू नारायणी’ का नारा दिया और महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूती देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की कही एक बात के जरिए समाज में महिलाओं के महत्व को बताया।
बजट पर हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे काफी अच्छा लगा जब एक महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया। हमें उन पर गर्व है। हेमा मालिनी ने कहा कि महिलाओं के लिए यह एक अच्छा बजट है। मोदी सरकार की योजनाओं से महिलाएं आर्थिक तौर पर और सशक्त होंगी।
‘नारी तू नारायणी’ नारे पर हेमा मालिनी ने कहा कि सरकार के इस नये नारे को अगर समाज के लोग समझ लें तो महिला के प्रति हिंसा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बजट में महिलाओं का ही नहीं, हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।