दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं, इसलिए उठा रहा ईवीएम का मुद्दाः आठवले

मुंबई, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को ईवीएम का मुद्दा उठाने पर विपक्ष को निशाने पर लिया है। उन्होंने विपक्ष पर मुद्दाहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास अब कहने के लिए कुछ बचा नहीं है, इसलिए वह ईवीएम का मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि यह मशीन कांग्रेस के ही शासनकाल में लाई गई है, इसे बीजेपी नहीं लायी…!
गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के मुखिया राज ठाकरे ने ईवीएम के मुद्दे पर समर्थन देने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। आठवले ने इसी संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दे नहीं बचे हैं, लिहाजा वह इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का मुद्दा उठा रहा है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा, ईवीएम कांग्रेस के शासनकाल में लाई गई थी न कि सत्तारूढ़ बीजेपी के शासनकाल में। विपक्ष के ईवीएम के बदले मतपत्रों के इस्तेमाल की मांग पर आठवले ने कहा कि मतपत्रों की गिनती समय लेती है और उसमें फर्जी मतदान भी होता है।