दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

इमरान की गीदड़ भभकी, अनुच्‍छेद-370 हटाने के फैसले के कारण भारत में होंगी पुलवामा जैसी घटनाएं…

पाकिस्‍तान भारत के अंदरूनी मामलों में हस्‍तक्षेप करने से कभी बाज नहीं आता है। इस बार पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्‍त सत्र में भारत के खिलाफ जहर उगला है। इमरान ने संसद सत्र के दौरान गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद-370 हटाने के कारण भारत में पुलवामा जैसी घटनाएं होंगी। उन्‍होंने कहा कि हम इस मामले को संयुक्त राष्‍ट्र लेकर जाएंगे। हम अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय को बताएंगे कि बीजेपी की नस्‍लवादी विचारधारा के कारण भारत में अल्‍पसंख्‍यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जा रहा है।
इमरान ने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) को जम्‍मू-कश्‍मीर की समस्‍या के लिए जिम्‍मेदार ठहराया। उन्‍होंने कहा कि मौजूदा माहौल में भारत के सभी नागरिकों के अधिकार समान नहीं हैं। उन्‍होंने मोहम्‍मद अली जिन्‍ना का जिक्र करते हुए कहा, कायदे आजम ने पहले ही बता दिया था कि अविभाजित भारत में कैसे बहुसंख्‍यक हिंदू भारतीय मुस्लिमों को बंधक बना लेंगे। बता दें कि पाकिस्‍तान ने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद-370 हटाने के भारत सरकार के फैसले की निंदा की है। पाकिस्‍तान ने कहा है कि वह इसके खिलाफ हरसंभव विकल्‍प पर काम करेंगे। यह भारत का गैर-कानूनी और एकपक्षीय कदम है।