ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर

राज ठाकरे को ED का नोटिस, मनसे नेताओं को पुलिस का नोटिस

एमएनएस कार्यकर्ता प्रवीण (फाइल फोटो)

मुंबई, मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को तलब किये जाने के मामले में कानून-व्यवस्था की समस्या से बचने के लिये मनसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रवर्तन निदेशालय ने ठाकरे को आईएलएंडएफएस द्वारा कोहिनूर सीटीएनएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में 450 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण एवं इक्विटी निवेश से जुडे़ मामले में गुरुवार को यहां तलब किया है। कोहिनूर सीटीएनएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी मुंबई के दादर इलाके में कोहिनूर स्क्वायर टावर का निर्माण कर रही है। कोहिनूर सीटीएनएल की स्थापना महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी के बेटे उन्मेश, राज ठाकरे और उनके करीबी सहयोगी तथा बिल्डर राजन शिरोडकर ने की थी। राज कथित रूप से 2008 में कंपनी से बाहर आ गए थे।अधिकारी ने बताया कि मनसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 149 के तहत मुंबई, उससे लगे ठाणे तथा उन शहरों में नोटिस जारी किया है, जहां मनसे का प्रभाव है। अधिकारी ने कहा, जैसा कि ईडी द्वारा राज ठाकरे से पूछताछ के मद्देनजर कानून-व्यवस्था खराब होने की संभावना है, हमने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत मनसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नोटिस जारी किये हैं। उन्होंने आगाह किया कि मुंबई और अन्य स्थानों पर कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एमएनएस के एक कार्यकर्ता ने की आत्महत्या
ठाणे में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के एक कार्यकर्ता ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली। पार्टी का आरोप है कि कार्यकर्ता, पार्टी प्रमुख राज ठाकरे को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस मिलने के बाद से तनाव में था। इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या कर ली।