दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

ED ने जेट के संस्थापक नरेश गोयल के दिल्ली, मुंबई के ठिकानों की ली तलाशी

नयी दिल्ली/ मुंबई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के दिल्ली और मुंबई स्थित ठिकानों की तलाशी ली। ये तलाशी विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के कथित उल्लंघन मामले में ली गई। ईडी ने बताया दोनों शहरों में करीब 12 जगहों पर तलाशी ली गई। इनमें गोयल का मुंबई स्थित घर भी शामिल है। इस तलाशी का उद्देश्य मामले में अतिरिक्त सबूत जुटाना है। एक दिन पहले ही गंभीर अपराध जांच कार्यालय के अधिकारियों ने गोयल से मुंबई में पूछताछ की थी। अधिकारियों ने बताया कि हम यह भी पता लगाना चाहते हैं कि 2012 में बनी जेट प्रिविलेज प्राइवेट लिमिटेड में जेट एयरवेज का कितना हिस्सा है। यह कंपनी अलग इकाई है, जिसमें जेट एयरवेज की 49.9% हिस्सेदारी है, जो एतिहाद ग्रुप का हिस्सा है। बता दें कि जेट एयरवेज में नकदी संकट के बाद 17 अप्रैल से विमान संचालन बंद है। सूत्रों ने जुलाई में कहा था कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच में कंपनी के कोष को इधर-उधर करने समेत व्यापक स्तर पर अनियमितता का पता चला था। गोयल ने मार्च में कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था। कंपनी फिलहाल दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है।

गोयल ने याचिका वापस ली: 18 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने ये बात दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कही। शुक्रवार को हाई कोर्ट में गोयल ने एक याचिका दायर कर अपने खिलाफ विदेश जाने की पाबंदी हटाने की मांग वाली याचिका वापस लेने की गुहार लगाई। जस्टिस नवीन चावला के समक्ष गोयल ने याचिका में कहा कि उनके खिलाफ गंभीर अपराध जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और वे इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं।