चुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

NCP छोड़ शिवसेना में शामिल हुए पूर्व मंत्री भास्कर जाधव

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता भास्कर जाधव महाराष्ट्र विधानसभा से शुक्रवार की सुबह इस्तीफा देने के बाद शिवसेना में शामिल हो गए। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में जाधव पार्टी में शामिल हुए। गुहागर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके जाधव 2004 में एनसीपी में शामिल होने से पहले शिवसेना का हिस्सा थे।
जाधव को पार्टी में शामिल किए जाने के कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए शिवसेना-बीजेपी के बीच गठबंधन संबंधी बातचीत अंतिम चरण में है। ठाकरे ने कहा, बीजेपी की ओर से दी गई सीटों की सूची पर हमारे पार्टी के नेता चर्चा करेंगे।
बता दें कि भास्कर जाधव वर्ष 2000 में एनसीपी में शामिल हुए थे और बाद में वह महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन सरकार में मंत्री भी बने थे। भास्कर जाधव ने सोमवार को शिवसेना में शामिल होने की घोषणा कर दी थी।