ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

मुंबई: कांग्रेस छोड़ने के बाद, शिवसेना ज्वाइन कर सकती हैं उर्मिला मातोंडकर?

मुंबई, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव करीब हैं और सूबे की सियासत में पाला बदलने का सिलसिला लगातार जारी है।
सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ थामने वाली बॉलिवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अब नई सियासी जमीन तलाश रही हैं। खबर है कि उनकी शिवसेना नेतृत्व से बातचीत चल रही है और आने वाले दिनों में इस संबंध में ऐलान हो सकता है।
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने उर्मिला मातोंडकर से बात की है। बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते ही कांग्रेस छोड़ने वाली उर्मिला से नार्वेकर ने फोन पर संपर्क किया है। हालांकि पार्टी का कहना है कि शिष्टाचार के तहत उर्मिला को नार्वेकर की तरफ से कॉल की गई थी। उर्मिला की ठाकरे परिवार से नजदीकी को इसकी वजह बताया गया है। इससे पहले कांग्रेस छोड़कर प्रियंका चतुर्वेदी भी शिवसेना जॉइन कर चुकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शिवसेना एक तेजतर्रार और लोकप्रिय मराठी गर्ल मातोंडकर की छवि को चुनाव में भुनाने की कोशिश कर सकती है?