उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

CM योगी ने की मुलायम से मुलाकात…अखिलेश और शिवपाल भी रहे मौजूद

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से कुशलक्षेम पूछते CM योगी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कुशलक्षेम पूछने उनके निवास स्थान पहुंचे। इस मौके पर मुलायम के बेटे अखिलेश यादव और छोटे भाई शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। यह दुर्लभ मौका था जब राजनीति के दो धुर विरोधी अखिलेश यादव और CM योगी एक साथ हल्के-फुल्के अंदाज में दिखे।
बता दें कि रविवार को मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। 79 वर्षीय मुलायम इन दिनों हाइपर ग्लाइसीमिया (हाइपर टेंशन) और हाइपर डायबीटीज की समस्या से परेशान हैं।
सोमवार को जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका हाल जानने पहुंचे, तो मुलायम के साथ एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और अलग पार्टी बना चुके उनके चाचा शिवपाल यादव भी मौजूद थे। योगी ने मुलायम का हालचाल जाना और उन्हें इस साल आयोजित कुंभ की स्मृति-पुस्तक भेंट की।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब समाजवादी पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने और मजबूत स्थिति में लाने के लिए इन दिनों खुद मुलायम सिंह यादव ने कमान संभाल रखी है। मुलायम लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इस हार को लेकर फीडबैक ले रहे हैं। इसके अलावा आगे की रणनीति बनाने में भी जुट गए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में मुलायम सिंह यादव ने नेताओं खासकर पार्टी में साइडलाइन किए गए नेताओं से मुलाकात की है।

मुलायम को कुंभ की स्मृति-पुस्तक भेंट करते सीएम योगी