दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

Drug Case: आर्यन खान को मिली जमानत! लीगल टीम ने कहा- ‘सत्यमेव जयते’

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को करीब 25 दिनों बाद आज बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। आज गुरुवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में आर्यन खान के साथ-साथ, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत दे दी गई है। हालांकि, तीनों की आर्थर रोड जेल से कल या परसों ही रिहाई संभव हो पाएगी। एनसीबी ने मुंबई के क्रूज कार्डेलिया से इन लोगों को पकड़ा था।

बॉम्बे हाईकोर्ट में दोपहर 3 बजे शुरू हुई सुनवाई के बाद शाम को 4.45 पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। आरोपियों की जमानत का विरोध करते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने एनसीबी की तरफ से दलील दी। उन्होंने कहा कि आर्यन को जमानत मिलने पर सबूतों से छेड़छाड़ की जा सकती है। आर्यन पिछले कुछ सालों से रेगुलर ड्रग्स ले रहे हैं। रिकॉर्ड से पता चलता है कि वे कई लोगों को ड्रग्स उपलब्ध कराते रहे हैं।
जस्टिस साम्ब्रे ने अपने फैसले में कहा, तीनों अपीलें स्वीकार की जाती है। मैं कल विस्तृत आदेश दूंगा। आर्यन के वकीलों ने तब नकद जमानत देने की अनुमति मांगी जिसे, अस्वीकार करते हुए अदालत ने कहा कि मुचलका देना होगा। न्यायमूर्ति साम्ब्रे ने कहा, मैं शुक्रवार को भी आदेश दे सकता था, लेकिन मैंने यह आज दिया। ऐसे में अब आर्यन के वकीलों की टीम उनकी रिहाई के लिए कल जल्दी औपचारिकताएं पूरी करने का प्रयास करेगी। अगर देर होती है, तो फिर इनकी रिहाई शनिवार को ही हो पाएगी।
बता दें कि आर्यन खान को 26 दिन बाद तीसरी कोशिश के बाद बेल मिली है। इससे पहले सेशंस कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका खारिज की थी। हालांकि, कोर्ट से फिलहाल आदेश की कॉपी न मिलने के कारण आर्यन समेत तीनो आरोपियों को आज की रात जेल में ही गुजारनी पड़ेगी।
इससे पहले, बुधवार को कोर्ट ने कहा था कि यदि 1 घंटे में ASG दलील पूरी कर लेते हैं तो गुरुवार को ही इस मामले में फैसला ले लिया जाएगा। इससे पहले दो दिन तक हुई सुनवाई के दौरान आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के वकीलों ने अपना पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा था कि आर्यन खान की कस्टडी का कोई कारण नहीं दिया गया है। इसके साथ ही आर्यन के पास से ड्रग्स की रिकवरी भी नहीं हुई है, ऐसे में उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह गलत है। मंगलवार को बहस के दौरान पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने तर्क दिया था कि आर्यन खान यंग बॉय है इसलिए उसे जेल के बजाय सुधार गृह में भेजा जाना चाहिए।
गौरतलब है कि आर्यन खान 7 अक्टूबर से आर्थर रोड जेल में बंद हैं। आर्यन खान और अन्य को क्रूज से ड्रग्स पकड़े जाने के सिलसिले में 2 अक्टूबर को एनसीबी ने हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में कुल 20 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।

आर्यन खान को इन शर्तों के साथ मिली जमानत
बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को ड्रग्स केस में शर्तों के साथ जमानत दी है। जिसके अनुसार, आर्यन खान को कोर्ट के सामने पासपोर्ट सरेंडर करना होगा। कोर्ट की इजाजत के बिना और एनसीबी को बिना बताए आर्यन खान देश से बाहर नही जा सकेंगे। उन्हें किसी दूसरे आरोपी से किसी तरह से संपर्क नहीं करना होगा। कोर्ट में विचारधीन मामले पर किसी भी तरह का बयान ना दें आर्यन खान।

सात वकीलों की टीम ने जमानत के लिए लगा दिया जी-जान!
शाहरुख खान…बेटे आर्यन की जमानत के लिए देश के सबसे महंगे वकील और लॉ फर्म हायर किए थे। बीस दिनों तक जेल में काटे आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए देश के इन दिग्गज वकीलों ने जी- जान लगा दी थी। कई दिनों तक सुनवाई के बाद बांबे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दे दी। आर्यन खान आर्थर रोड जेल में है। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने आर्यन को 26 दिन बाद तीसरी कोशिश के बाद बेल दी है। इससे पहले सेशंस कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका खारिज की थी। आईए जानते हैं कौन हैं ये दिग्गज सात वकीलों की टीम जो एक जमानत के लिए जी-जान लगा दिए थे।

किरण गोसावी को आठ दिन की पुलिस कस्टडी
आर्यन खान के साथ एनसीबी दफ्तर में सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी को कोर्ट ने धोखाधड़ी केस में 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है। किरण गोसावी मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस के विवादित गवाह हैं। उन्हें पुणे पुलिस ने 2018 में दर्ज धोखाधड़ी के एक केस में गिरफ्तार किया था।

आर्यन ने मिस किए ये फैमिली सेलिब्रेशंस
आर्यन खान ने ड्रग्स केस में फंसने के बाद कई फैमिली सेलिब्रेशंस को मिस किया था। आर्यन खान के जेल में होने की वजह से ‘मन्नत’ में गौरी खान का बर्थडे, शाहरुख खान-गौरी की मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट नहीं की गई थी. लेकिन अब खुशी की बात ये है कि पिता शाहरुख खान के बर्थडे (2 नवंबर) को आर्यन परिवार के साथ रहेंगे। और वे दिवाली का भी जश्न मना सकेंगे।