Uncategorisedपुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

Maharashtra Board Results: 12वीं में 99.63 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण, पिछले साल की अपेक्षा अधिक हुए पास

मुंबई: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमकि शिक्षा मंडल (राज्य बोर्ड) के साल 2021 की कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 99.63 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कोंकण विभाग में सर्वाधिक 99.81 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि औरंगाबाद विभाग में सबसे कम 99.34 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली है। कोरोना संकट में पिछले साल की तुलना में 8.97 प्रतिशत अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। मंगलवार को राज्य बोर्ड ने उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र (HSC) की परीक्षा परिणाम घोषित किया। इसके अनुसार कक्षा 12 वीं की परीक्षा के लिए राज्य के 9 विभागीय मंडलों में सभी संकायों के मिलाकर 13,19,754 नियमित विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। जिसमें से 13,14,965 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 99.63 प्रतिशत पास विद्यार्थी पास हुए हैं। कक्षा 12 वीं के विज्ञान संकाय का परिणाम 99.45 प्रतिशत, कला संकाय का प्रतिशत 99.83 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय का 99.91 प्रतिशत और उच्च माध्यमिक व्यवसायिक पाठ्यक्रम (एचएससी वोकेशनल) संकाय का 98.80 प्रतिशत नतीजे हैं।

100 फीसदी अंक हासिल करने वले 46 छात्र
राज्य के 46 विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किया है। पुणे विभाग में 99.75 प्रतिशत, नागपुर विभाग में 99.62 प्रतिशत, औरंगाबाद विभाग में 99.34 प्रतिशत, मुंबई विभाग में 99.79 प्रतिशत, कोल्हापुर में 99.67 प्रतिशत, अमरावती विभाग में 99.37 प्रतिशत, नाशिक विभाग में 99.61 प्रतिशत, लातूर विभाग में 99.65 प्रतिशत और कोंकण में 99.81 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को कनिष्ठ महाविद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार के अनुसार उत्तीर्ण किया गया है। कोरोना संकट के चलते इस बार परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी। इस कक्षा 12 वीं की परीक्षा में छात्राएं 99.73 प्रतिशत पास हुई हैं। जबकि 99.54 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। छात्राएं इस बार भी छात्रों की तुलना में 0.19 प्रतिशत अधिक उत्तीर्ण हुई हैं। दिव्यांग विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 99.59 प्रतिशत है। राज्य में 26 हजार 332 निजी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। निजी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 99.44 प्रतिशत है। जबकि पुनर्परीक्षा देने वाले 94.31 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।

46 विद्यार्थियों को मिले शत प्रतिशत अंक
कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक पाने वाले 46 विद्यार्थी हैं। 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक पाने वाले 1 हजार 372 विद्यार्थी हैं। 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 91 हजार 420 हैं। जबकि 35 प्रतिशत अंक पाने वाले 12 विद्यार्थी हैं। राज्य के 6542 कनिष्ठ महाविद्यालयों में शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं।