उत्तर प्रदेशदिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

PM मोदी ने दी काेरोना वायरस की गलत सूचनाएं फैलाने और खौफ से बचने की सलाह, सही सूचना के लिए MyGov Coronoa Help Desk No. 90131 51515

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ट्वीट करते हुए काेरोना वायरस को लेकर फैल रहे खौफ से नहीं डरने की बात कही है। ‘जनता कर्फ्यू’ से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को लेकर सही सूचनाएं ही शेयर करें और गलत तरीके से खौफ एकदम नहीं फैलाएं। मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि लोग कोरोना वायरस पर सही सूचना साझा करें और गलत पैनिक फैलाने से बचें। पीएम ने कहा कि लोगों को सही सूचना देने के लिए भारत सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है। इस नंबर के जरिए लोग सही और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित जानकारी हासिल कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा शुरू किया गया ये वाट्सएप चैटबोट सप्ताह के 24*7 घंटे काम करेगा। इसे माई गवर्नमेंट कोरोना हेल्प डेस्क (MyGov Corona Helpdesk) नाम दिया गया है। इसका वाट्सएप नंबर 9013151515 है। इस नंबर को आप अपने मोबाइल में सेव कर वाट्सएप चैट के जरिए मदद अथवा सुझाव या पुष्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस नंबर पर फोन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। इस पर नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (National Pharmaceutical Pricing Authority) से जुड़ी सभी जानकारी भी दी जाएंगी। इन हेल्प डेस्क के जरिए लोग 24 घंटे जानकारी अथवा मदद प्राप्त कर सकते हैं।

WHO ने भी लॉन्च किया WhatsApp चैनल
इसी तरह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भी कोरोना से संबंधित भ्रामक जानकारियों को रोकने और लोगों तक सही जानकारियां पहुंचाने के लिए वॉट्सऐप पर ऑफिशियल चैनल जारी किया है। यूजर्स फोन में +41798931892 नंबर को अपने कॉन्टैक्ट में ऐड कर सकते हैं और WHO के साथ चैट कर सकते हैं।
इस चैनल पर भी आपको भारत सरकार के वॉट्सऐप चैनल की ही तरह बॉट के जरिए जानकारी मिल जाएगी। फिलहाल ये बॉट दुनियाभर में महामारी के आंकड़े, टिप्स, कोरोना से जुड़े FAQs, ट्रैवल अडवाइस और हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की लेटेस्ट खबरें जैसी जानकारियां दे रहा है।

भारत की मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ने एक हेल्प डेस्क लॉन्च किया है। WhatsApp के जरिए आप कोरोना वायरस से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। दो नेशनल हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए हैं। +91 11 23978046 और 1075 अब सरकार ने WhatsApp के लिए चैटबॉट बनाया है। इसे MyGov Corona Helpdesk का नाम दिया गया है। यहां आपके सवाल का रियल टाइम जवाब मिलेगा।