टेक ज्ञानव्यवसाय

Samsung Galaxy A6s और Galaxy A9s में है 6 जीबी रैम

सैमसंग ने चीन में गैलेक्सी ए6एस और गैलेक्सी ए9एस चीन में लॉन्च कर दिए हैं। नए Samsung Galaxy A6s और Galaxy A9s में 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज व सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। गैलेक्सी ए9एस में रियर पर चार कैमरे दिए गए हैं।

Samsung Galaxy A6s और Galaxy A9s price: कीमत व उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी ए6एस के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 36,900 रुपये) है। वहीं गैलैक्सी ए9एस के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 36,900 रुपये) है। दोनों फोन्स के लिए चीन में JD.com पर प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। चीन में इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च होने की जानकारी को सबसे पहले चीनी ब्लॉग ITHome ने सार्वजनिक किया।

Samsung Galaxy A6s: स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी ए6एस में 6 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। आईटीहोम के मुताबिक, रियर पर 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर हैं जो अपर्चर एफ/1.8 से लैस हैं, जबकि JD.com लिस्टिंग में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर होने का जिक्र है।

गैलेक्सी ए6एस में 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। JD.com की लिस्टिंग में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे का ज़िक्र है। कनेक्टविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक होने का पता चलता है। सैमसंग गैलेक्सी ए6एस का डाइमेंशन 156.14×76.4×8.39 मिलीमीटर है।

Samsung Galaxy A9s: स्पेसिफिकेशन्स

वहीं गैलेक्सी ए9एस में 6.3 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है। इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। रैम 6 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। गैलेक्सी ए9एस में रियर पर चार कैमरे हैं। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल सेसंर, अपर्चर एफ/2.4 के साथ सुपर वाइड ऐंगल सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं।

फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.5x77x7.8 मिलीमीटर और वज़न 183 ग्राम है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग के साथ 3800mAh बैटरी दी गई है।