उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: काशी को गरुड़ कर रहा सैनिटाइज, सबसे पहले हॉटस्पॉट इलाकों में हो रहा छिड़काव

वाराणसी नगर निगम आयुक्त गौरांग राठी

वाराणसी: आध्यात्मिक नगरी काशी में गरुड़ ड्रोन से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। हॉटस्पॉट मदनपुरा में सैनिटाइजेशन शुरू हो गया है। ड्रोन से 10 दिनों के भीतर पूरा शहर सैनिटाइज हो जाएगा। एक एकड़ क्षेत्रफल सैनिटाइज करने में 700 से 800 रुपये खर्च आएगा।
सात सदस्यीय टीम ने शनिवार को सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया। टीम के सदस्य हरिहरन ने बताया कि एक लीटर दवा में नौ लीटर पानी मिलाया जाता है। इस 10 लीटर घोल से ड्रोन 20 किलोमीटर एरिया में छिड़काव करेगा। ड्रोन सड़क से 3 से 4 मीटर तक ऊपर उड़ेगा। हालांकि ड्रोन की क्षमता जमीन से 100 मीटर ऊपर तक उड़ने की है।
वाराणसी नगर निगम आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि कुल 2 ड्रोन हैं। इनसे 10 दिनों के भीतर पूरे शहर को कवर कर लेंगे। गरुड़ एयरोस्पेस चेन्नई कंपनी मशीन का चार्ज नहीं ले रही है। यह पीपीपी मॉडल पर चलाया जा रहा है। एक बार ड्रोन उड़ेगा तो 50 मिनट तक दवा का छिड़काव करेगा। इसके बाद आधे घंटे के लिए बैटरी चार्ज होगी। इसके बाद ही वह फिर से उड़ेगा।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामसकल यादव ने बताया कि पहले हॉटस्पॉट वाले इलाके मदनपुरा, नक्खीघाट, बजरडीहा, लोहता, गंगापुर में छिड़काव कराया जा रहा है। इसके बाद दूसरे इलाकों में दवा का छिड़काव कराया जाएगा। पेट्रोल से उड़ने वाला ड्रोन एक बार में 10 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का घोल लेकर उड़ान भर रहा है।